हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। आप देख सकते है कैसे नालागढ़ में 602 साल पुराने किले (fort) का एक हिस्सा ढह गया। किले के साथ लगती जमीन पर भूस्खलन हुआ, इसी कारण ऐतिहासिक किले को भी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन में किले के चार कमरे ध्वस्त हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से देखते ही देखते चंद पलों में किले के चार कमरे गिर गए। बताते है कि इसी फोर्ट से नालागढ़ की हँडूर रियासत (Royal State) चलती थी। बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की है।
1421 में राजा विक्रम चंद के शासनकाल के दौरान निर्मित किले से राजवंश का प्रतिनिधित्व किया जाता था। रिज़ॉर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। किले में 1995 से एक लक्जरी रिसॉर्ट (Luxury Resort) चलाया जा रहा है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजेंदर सिंह मौजूदा में चंद राजवंश का प्रतिनिधित्व करते हैं, रिसॉर्ट में ही उनका आवास हैं। घटना के वक्त उनका बेटा जितेंद्र सिंह रिसॉर्ट में ही मौजूद था।
उधर, हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे से बारिश की वजह से एक बार फिर हालात खराब हुए हैं। मंडी जिला में 9 जुलाई जैसी स्थिति दोबारा पैदा हुई हैं। सोलन व सिरमौर में सड़कों की हालत खराब है। कालका-शिमला मार्ग (Kalka Shimla NH) की ये गारंटी नहीं है कि कब बंद होगा कब खुलेगा। हाईवे से गुजरना अब भी खतरे से खाली नहीं है।