600 से 1800 तक बिका सोलन  सब्जी मंडी में टमाटर, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

जिला सोलन में इस बार सब्जियों के धाम आसमान छूने लगे है दिन प्रतिदिन सब्जियों के  दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बाहरी राज्य से व्यापारी भी अब सोलन सब्जी मंडी टमाटर के लिए पहुंच रहे हैं टमाटर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और टमाटर के रेट में बढ़ोतरी होती जा रही है व्यापारियों का कहना है कि अगले महीने तक टमाटर के दाम 3000 तक पहुंचने की उम्मीद है

व्यापारी हेमंत साहनी का कहना है कि भारी बारिश के चलते अधिकतर जगह फसलें नष्ट हो चुकी है जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है टमाटर आज 600 से लेकर 1800तक बिका है प्याज ,पहाड़ी आलू भिंडी सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है और आगे भी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है