Skip to content
Friday, May 16, 2025

STAR TODAY

जहां खबर वहां हम

  • HIMACHAL
    • SOLAN
    • SHIMLA
    • HAMIRPUR
    • NAHAN
    • RAJGARH
    • UNA
  • EDUCATION
  • POLITICS
  • ENTERTAINMENT
    • STORY
  • HEALTH
  • NEW LAUNCHING
  • SPORTS
  • TECNOLOGY
  • PRIVACY POLICY
STORY

60 साल में कितना कुछ बदल गया! 1963 में छपे इस लेख में की गई थी Mobile को लेकर भविष्यवाणी

solantoday15/06/2023

समय के साथ बदलाव आना तय होता है, ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ साल बाद हम क्या बदलाव देख सकते हैं लेकिन कई बार लोग समय से बहुत आगे का सोच लेते हैं. जैसे कि लगभग 60 साल पहले किसी का ये सोचना हैरान करने वाला रहा होगा कि आने वाले समय में इंसान अपनी जेब में फोन लेकर घूम सकेगा.

1963 में हुई थी मोबाइल की भविष्यवाणी

newspaper article in 1963 about Mobile phoneTwitter

ऐसा ही एक लेख 1963 में एक अखबार में छपा था जिसमें कहा गया था कि आने वाले समय में दुनिया जेब में फोन लेकर घूमेगी. उस समय शायद इस बात पर ज्यादा किसी ने ध्यान भी न दिया हो लेकिन आज 59 साल बाद दुनिया अपनी जेब में केवल फोन ही नहीं बल्कि एक मोबाइल के माध्यम से पूरी दुनिया की जानकारी, बैंक बैलेंस और न जाने क्या-क्या लेकर घूम रही है.

एक लेख में किया गया था दावा

कुछ समय पहले एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि 1963 में एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख में भविष्यवाणी हुई थी कि भविष्य में दुनिया भर के लोग अपनी जेब में मोबाइल फोन ले जाने में सक्षम होंगे. इस लेख का शीर्षक था कि, ‘भविष्य में आप जेब में फोन ले जाने में सक्षम होंगे’, लेख में एक महिला द्वारा उठाए गए मोबाइल डिवाइस की एक प्रतिनिधि छवि भी दिखाई गई है जो सटीक रूप से आधुनिक समय के फ्लिप-फोन की तरह दिखती है. वायरल अखबार का लेख 18 अप्रैल, 1963 को मैन्सफील्ड, ओहियो न्यू जर्नल में प्रकाशित हुआ प्रतीत होता है.

इस लेख में पाठकों को सुझाव दिया गया है कि इस तरह की तकनीक (मोबाइल) के जल्द ही जारी होने की उम्मीद न की जाए क्योंकि फिलहाल प्रयोगशाला में इस डिवाइस को विकसित करने की कोशिश की जा रही है. यह फ्रेडरिक हंस्टमैन, टेलीफोन कंपनी के वाणिज्यिक प्रबंधक थे, जिन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि, “यह टेलीफोन भविष्य में दूर-व्यावसायिक रूप से काम करेगा.” समाचार लेख में लिखा था कि, “किसी दिन, लोग अपने टेलीफोन को अपनी जेब में रखेंगे. हालांकि, इसके जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद न करें. अभी, यह एक प्रयोगशाला में तैयार किया जा रहा है.”

1980 तक नहीं आए थे आम लोगों के लिए मोबाइल

बता दें कि 1980 के दशक तक मोबाइल फोन कमर्शियल मार्केट में नहीं आए थे. निकोला टेस्ला भविष्यवाणी करने वाले प्रमुख लोगों में से एक थे. शुरुआत में उन्होंने कहा था कि दुनिया भर के लोग एक-दूसरे से तुरंत एक ऐसी तकनीक से जुड़ सकेंगे, जो एक बनियान की जेब में आसानी से फिट हो जाएगी.

वायरल अखबार के लेख में यह भी भविष्यवाणी की गई थी कि आने वाला उपकरण लाउडस्पीकर सहित अन्य कई सुविधाओं से लेस होगा. जिससे कि अगर कोई व्यक्ति कुछ करने में व्यस्त है तब भी वे लाउडस्पीकर फोन के माध्यम से बात कर पाएंगे.

इस लेख में वीडियो कॉलिंग के बारे में भी भविष्यवाणी की गई थी और अनुमान लगाया गया था कि छोटे टेलीविजन कैमरे की मदद से लोग अन्य लोगों को देख और सुन सकेंगे. तकनीक को उस समय ‘टीवी फोन’ कहा गया था.

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
  • Click to share on X (Opens in new window) X

Like this:

Like Loading...
Tagged So much has changed in 60 years! This article published in 1963 predicted mobile

Post navigation

⟵ देश का पहला परिवार जहां 5 सगे भाई-बहन बने जज, पिता ने मेहनत से पढ़ाया, बच्चों ने रच दिया इतिहास
जुगाड़ू बंदे ने बनाया AC जैसे ठंडा करने वाला जबरदस्त कूलर, लोग बोले- ‘यह सिर्फ भारत में संभव है’ ⟶

  • सोलन में पानी का संकट गहराया – भाजपा नेता शैलेंद्र गुप्ता ने सरकार और जल शक्ति विभाग को लिया आड़े हाथों
  •  सोलन में समय पर राशन वितरण के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग सक्रिय, ई-केवाईसी करवाने की अपील
  • Arki सऱयांज में ब्रेक फेल होने से पलटी बस, 10-12 लोग घायल
  • सोलन में एक्स पैरा मिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, सरकार से कल्याण बोर्ड बनाने की मांग
  • एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार न केवल शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य अनुशासन सहिष्णुता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे जीवन मूल्यों का भी सह विकास करता है ।
  • सोलन में पानी का संकट गहराया – भाजपा नेता शैलेंद्र गुप्ता ने सरकार और जल शक्ति विभाग को लिया आड़े हाथों
  •  सोलन में समय पर राशन वितरण के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग सक्रिय, ई-केवाईसी करवाने की अपील
  • Arki सऱयांज में ब्रेक फेल होने से पलटी बस, 10-12 लोग घायल
  • सोलन में एक्स पैरा मिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, सरकार से कल्याण बोर्ड बनाने की मांग
  • एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार न केवल शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य अनुशासन सहिष्णुता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे जीवन मूल्यों का भी सह विकास करता है ।
Copyright © 2025 STAR TODAY | Legal News by Ascendoor | Powered by WordPress.
%d