कुठाड में 71 विद्यालयों से 590 छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग 

590 students from 71 schools participated in sports competition in Kuthad.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय  खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में सीपीएस  रामकुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं उनके साथ समाजसेवी सुदर्शन शर्मा , कुठाड पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा,एसएमसी  अध्यक्ष ललित शर्मा भी मौजूद रहे।  इस प्रतियोगिता में जिला के 71 विद्यालयों से 590 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन व कुश्ती के मुकाबले हुए। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।  प्रतियोगिता में खो-खो का फाइनल मुकाबला डुमेहर व दुन्धन के बीच खेला गया, जिसमें डुमेहर की टीम विजेता बनी। वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में ममलीग व गुलर वाला के बीच खेला गया, जिसमें ममलीग विजयी रहा।
सीपीएस रामकुमार चौधरी ने विजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि जो टीमें जीत नहीं पाई वो अगले साल के लिए अभी से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा खेलों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हिमाचल के युवा निषाद ने पैरालंपिक में रजत पदक हासिल किया है, जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इसलिए युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने अपनी व अपने सहयोगियों की ओर से 25 हजार की राशि भेंट की।