कोटखाई, 8 अप्रैल 2025:
कोटखाई पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 54.420 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एचसी सोहन लाल (नंबर 141) द्वारा SHO कोटखाई अंकुश ठाकुर की देखरेख में की गई।
पुलिस टीम 8 अप्रैल को गुम्मा बाजार में मौजूद थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार (नंबर PB01E-9829) शिमला से कोटखाई की ओर आ रही है, जिसमें मादक पदार्थ होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम स्वतंत्र गवाहों के साथ हुल्ली ब्रिज पर पहुंची और नाकाबंदी की गई।
कुछ देर बाद उक्त वाहन छैला की ओर से आते हुए दिखा। पुलिस ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया, तो वह सड़क के किनारे बाईं तरफ रुकी। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें टैक्सी चालक सहित तीन पुरुष तथा एक महिला (जिसकी गोद में छोटा बच्चा था) बैठे मिले।
गाड़ी की जांच में पुलिस को 54.420 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
अभिषेक मेहरा पुत्र श्री चंदन सिंह मेहरा, निवासी दुर्गा एम्पायर कॉलोनी, छतरपुर, उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, उत्तराखंड – उम्र 19 वर्ष
रॉबिन सिंह पुत्र श्री जयवीर सिंह, निवासी ग्राम शिवपुरी, डा. मीरापुर, तहसील जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश – उम्र 24 वर्ष
शबाना उर्फ माही पत्नी श्री रॉबिन सिंह, निवासी ग्राम शिवपुरी, डा. मीरापुर, तहसील जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश – उम्र 23 वर्ष
पुलिस ने ND&PS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला थाना कोटखाई में दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।