यहां के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा मिल सकेगी। लेकिन इन स्कूलों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है। उच्च अधिकारियों ने इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सोलन जिले के सोलन, कसौली, अर्की, नालागढ़ और दून विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना बनाई गई है। इन स्कूलों में छात्रों को बेहतरीन शिक्षण माहौल, स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय और खेलकूद जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक कसौली और अर्की में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने 28 फरवरी तक इस प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन तेजी से काम कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी, ताकि इन स्कूलों के निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके।बाइट शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान
देखना होगा कि शिक्षा विभाग तय समयसीमा में इस प्रक्रिया को पूरा कर पाता है या नहीं। फिलहाल, सोलन के छात्र और अभिभावक इस योजना के अमल में आने का इंतजार कर रहे हैं।
सोलन में खुलेंगे 5 राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी सोलन जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/Snapshot_45.png)