अगस्त – हिमाचल प्रदेश की प्रमुख सेब मंडियों में से एक सोलन इस बार ऐतिहासिक रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। सेब व्यापार की रफ्तार को देखते हुए मंडी प्रशासन ने भी सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर दिया है। ट्रकों की आवाजाही, में तेजी लाई गई है ताकि किसी बागवान को असुविधा ना हो। बागवानों के चेहरों पर इस सीजन मुस्कान साफ नजर आ रही है। अच्छी फसल, अच्छा बाजार और व्यवस्थित मंडी – तीनों का संगम इस बार सोलन मंडी को ऐतिहासिक बना रहा है। एपीएमसी सोलन के सचिव रोशन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में अब तक करीब 5 लाख सेब की पेटियां मंडियों में पहुंच चुकी हैं। सोलन मंडी में अब तक 3,62,000 पेटियां और परमाणु मंडी में 1,66,000 पेटियां सेब विक्रय के लिए आ चुकी हैं। रोजाना इन दोनों मंडियों में 60,000 से अधिक पेटियां पहुंच रही हैं, जिससे यह सीजन बेहद खास बन गया है। सचिव रोशन ठाकुर ने बताया कि इस बार सोलन और सिरमौर की लोअर बेल्ट में सेब की पैदावार बहुत अच्छी हुई है। बागवानों को ना केवल उत्पादन अधिक मिला है, बल्कि उन्हें बाजार में अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। यही कारण है कि बाहरी राज्यों से लदानी व्यापारी भी भारी संख्या में सोलन पहुंच रहे हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यदि सेब की आवक यूं ही जारी रही, तो इस बार सोलन सेब मंडी अपने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।बाइट एपीएमसी सोलन के सचिव रोशन ठाकुर