विकट परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ जर्जर मकान में गुजर रहे जिंदगी
मंडी
उपमंडल जोगिंदर नगर के विकासखंड चौंतडा़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत संगनेहड़ के भरौला निवासी राकेश कुमार पिछले 5 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है।राकेश कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कच्चे मकान में अपना गुजर बसर कर रहा है। लेकिन हालात अब ऐसे हो चुके हैं कि मकान कभी भी गिर सकता है और परिवार किराए के मकान में रहने को मजबूर है।राकेश कुमार ने बताया की पिछले 5 वर्ष पहले पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामान्य श्रेणी के सभी दस्तावेज जमा करवाए हैं लेकिन अब तक इस योजना से वंचित है। पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।इस बारे जब मीडिया की बात सचिव विनोद कुमार से हुई तो उन्होंने बताया कि राकेश कुमार का प्रधानमंत्री आवास योजना में पहला स्थान है जिसकी आईडी 127223611 हैं। जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के तहत पंचायत में मकान सेंशन होते हैं प्राथमिकता के आधार पर राकेश कुमार को मकान दिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिवार बेहद ही गरीब और विकट परिस्थितियों में जिंदगी जी रहा है।सरकार प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द परिवार की तरफ ध्यान दिया जाए और इस परिवार को नया मकान दिया जाए।इस मौके पर स्थानीय लोग बिमला देवी,सुमनलता,आशा देवी,सिमरो देवी, कांता देवी,किरण कुमारी,रूमला देवी पिंकी देवी इत्यादि मौजूद रहे।