5 फरवरी से बैंगलोर में होंगे आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स के ट्रायल, पढ़ें क्या होंगी पात्रता की शर्तें

भारतीय सेना एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, द मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर, बैंगलोर द्वारा 5 फरवरी से 8 फरवरी, 2024 के दौरान विभिन्न खेलों के लिए चयन ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। इस आशय की जानकारी मंगलवार को यहां आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल गोविंद राम चौधरी की ओर से दी गई।

अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने की सम्भावनाओं को और पुख्ता करने के दृष्टिगत इस उपक्रम द्वारा देश भर से उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के दृष्टिगत उनका चयन किया जाता है। कम्पनी द्वारा मुक्केबाजी, हॉकी, नौकायन तथा तैराकी खेलों से जुड़े उभरते खिलाड़ियों के लिए अगले वर्ष फरवरी माह में यह ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। यह चयन दो आयुवर्ग में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 8 वर्ष 1 दिन से 14 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बालक, जिन्होंने इन खेलों में भागीदारी से सम्बंधित खेल प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो, ट्रायल के लिए पात्र होंगे। इसी प्रकार 14 वर्ष 1 दिन से 16 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बालक जिन्होंने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संघों द्वारा आयोजित इन खेलों में राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किए हैं, वह ट्रायल के लिए पात्र होंगे। उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र ट्रायल रैली की तिथि से दो वर्ष पुराना नहीं होना चाहिए ।

उन्होंने बताया कि शारीरिक क्षमता मानकों के अनुसार 8 वर्ष के आवेदक की लंबाई 134 सैंटीमीटर व वजन 29 किलोग्राम, 9 वर्ष के बालक की लंबाई 139 सैंटीमीटर व वजन 31 किलोग्राम, 10 वर्ष के लिए लंबाई 143 सेंटीमीटर व वजन 34 किलोग्राम, 11 वर्षीय बालक की लंबाई150 सैंटीमीटर व वजन 37 किलोग्राम, 12 वर्षीय बालक की लंबाई153 सेंटीमीटर व वजन 40 किलोग्राम, 13 वर्षीय बालक की लंबाई155 सेंटीमीटर व वजन 42 किलोग्राम तथा 14 वर्षीय बालक की लंबाई160 सैंटीमीटर व वजन 47 किलोग्राम होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए पंजीकरण केंद्रीय विद्यालय, मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर, बैंगलोर के खेल मैदान में 5 फरवरी, 2024 से प्रातः 6 बजे से आरंभ होंगे। आवेदक को अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र, समुदाय (जाति) प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, स्कूल से जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, आवास प्रमाण-पत्र की मूल प्रतियां, जमानत बांड, पासपोर्ट साइज छायाचित्र की 6 नवीनतम प्रतियां, आधार कार्ड व खेल प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां तथा ट्रायल के लिए सम्बंधित खेलों की व्यक्तिगत एवं प्लेइंग किट्स साथ लाने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 7899481540 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त तैराकी के लिए 9567345347, मुक्केबाजी के लिए 7892766021, नौकायन के लिए 7019397105, 9867088865 तथा हॉकी के लिए 7204793183 पर भी संपर्क किया जा सकता है।