जिला की 48 पंचायतों ने पार किए टीबी मुक्त पंचायत बनने के सभी मापदंड,स्थापित और सत्यापन का कार्य जारी

 

स्वास्थ्य विभाग सोलन जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और रोज नए आयाम स्थापित कर टीबी के प्रति जागरूकता फैला रहा है बीते दिनों जिला सोलन में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया गया था जिसके तहत जिला की 240 पंचायतों में सर्वे किया गया और उन्हें टीबी के प्रति जागरूक किया गया ।

बता दें कि इस समय जिला की 48 पंचायतें टीबी मुक्त पंचायत की श्रेणी में आ चुकी है और अब उन्हें स्थापित और सत्यापित करने का कार्य चला हुआ है यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग सोलन से टीबी विशेषज्ञ व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने दी उनका कहना है कि हमारा अभियान अभी भी जारी है और जल्द ही जिला सोलन को टीवी मुक्त बना दिया जाएगा यह 48 पंचायतें  टीबी मुक्त पंचायत बनने के 6 आयाम को पार कर ही इस श्रेणी में आई है और हमारा प्रयास है की बची हुई पंचायत को भी जल्द ही टीबी मुक्त बना दिया जाए।