जिला की 48पंचायतें बनी टीबी मुक्त पंचायत,32पंचायतों ने पूरे किए टीबी मुक्त पंचायत के सभी मापदंड,अन्य पंचायतों में सर्वे जारी

 

टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत इन दिनों जिला सोलन में पंचायत स्तर पर टीबी मुक्त पंचायत बनाने का अभियान चला हुआ है जिसमें स्वास्थ्य विभाग सोलन के प्रयासों से जिला की 48 पंचायतें टीबी मुक्त बन चुकी है जिसमें से 32 पंचायतें अभी तक टीबी मुक्त पंचायत बनने के सभी मापदंडों को पूरा कर चुकी है और अन्य पंचायतो में भी सर्वे जारी है,
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने दी उनका कहना है कि बीते दिनों से जिला भर में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चला हुआ है जिसके तहत पहले पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीसी मेंबर पंचायती राज सदस्यों को ट्रेनिंग दी गई उसके बाद पंचायत स्तर पर जाकर अभियान चलाए गए जिसमें हमें कामयाबी भी मिली है अभी तक जिला की 240 में से 48 पंचायती टीबी मुक्त बन चुकी है,, 32 पंचायत है तो ऐसी है जिन्होंने टीबी मुक्त बनने के सभी मापदंडों को पर कर लिया है,, अभी आगामी दिनों में भी हमारा यही प्रयास था कि जिला की 240 की 240 पंचायतें टीबी मुक्त बन जाए,,
उनका कहना है कि जितनी भी पंचायतें टीबी मुक्त बनी है वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं है, बाहरी प्रवेक्षको ने आकर भी इन सभी पंचायतों में सर्वे किया है उसके बाद ही यह सभी पंचायतें टीबी मुक्त बन पाई।