सिरमौर और शिमला के 39 किसानों को मिला मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड। यह अवार्ड साईं एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स सोलन द्वारा किसानों के लिए आयोजित किया गया जिसमें देश की जानीमानी कृषि उपकरण बनाने वाली जॉर्ज मैंजो ग्रुप ऑफ़ कंपनी जिसका टर्न ओवर करीबन 650 करोड़ है द्वारा उन किसानों को चुना गया जो आधुनिक और नवीनतम तकनीक अपनाकर कृषि कर रहे हैं यह कार्यक्रम साईं एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स के एम डी कार्तिक दत्त शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि बागवानी विभाग की उपनिदेशक डॉ शिवाली ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई। वहीँ श्री अरुण शर्मा, श्री पी .सी. कश्यप,श्री संजीव ठाकुर , डॉक्टर जोगिंद्र चौहान , डॉक्टर हीरा लाल आज़ाद ,डॉक्टर टेक सिंह चौहान ,डॉक्टर आस्था ,डॉक्टर मोहन सिंह ठाकुर , डॉक्टर देवेंदर अत्रि ,प्रोजेक्ट ऑफिसर सुमिता शर्मा , अधिकारी दीपक , अधिकारी संजीव ,डॉक्टर तनवी सूद , संध्या , बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
उन्होंने अति उत्साहित किसानों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर साईं एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स के एम डी श्री कार्तिक दत्त शर्मा व जॉर्ज मैंजो कंपनी के बिजनेस हेड श्री टी रमेश जी ने कहा कि सारे विश्व में कृषि क्षेत्र में तकनीकी को लेकर नए-नए आविष्कार हो रहे हैं ताकि कृषि का स्तर आज के युग में नई ऊंचाइयां छुए और हमें खुशी है कि हमारे किसान भाई इन आधुनिक और नवीनतम तकनीकी मशीनों का उपयोग करके अपने कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम रहे हैं और इससे किसान भाई अपनी आय में दोगुनी और चौगुनी बढ़ोतरी से लाभार्थी बन सके। साईं एक्वा मशीनस और बिल्डरस सोलन द्वारा किसानों को सरहानीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित किसानों ने भी अपनी खुशी अभिव्यक्त की और कहा कि इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए ताकि अन्य किसान भी प्रोत्साहित हो सकें। इस कार्यक्रम में सोलन शिमला और सिरमौर से आए 39 किसानों लक्ष्मी कान्त ,मदन कश्यप , नमन शर्मा , पंकज कुमार ,विक्रांत कुमार ,सुधीर , पुनीत , अरुण , भूपेंद्र , बिशन , जगत राम , सोहन लाला, मीणा देवी . रेखा , सीता राम , कुलदीप , शानू , मेद राम , राजेश , प्रदीप , रमेश , बलविंद्र , जगदीश , मनोज , दीपक , दयानंद , लेखराज , बाबू राम , राकेश कुमार , सतीश , सुमीत , रमेश , रमेश चंद , वेद प्रकाश , मनोज , निखिल , मनोज सिंह , गजेंद्र एवं महिंद्र को मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
साईं एक्वा मशीन मशीनस एंड बिल्डर्स द्वारा हिमाचल के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरूआती तौर पर तीन जिले के किसानों को सम्मानित किया जा रहा है यह पहल इस क्षेत्र में पहली बार की जा रही है . जिसमें हमें लगातार कामयाबी मिल रही है . यही वजह है कि एक वर्ष में तीसरी बार किसानों को साई एक्वा मशीनस एंड बिल्डर्स द्वारा सम्मानित किया जा रहा है . किसान भी दोगुनी ताकत के साथ अपने खेतों और बगीचों में काम कार रहे है और वह साईं एक्वा सोलन द्वारा सम्मानित हो कर बेहद खुश है . यह साईं एक्वा मशीन एंड बिल्डर्स सोलन का प्रयास है कि भविष्य में भी हम किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अपना यह अभियान जारी रखेंगे ताकि किसान और अधिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित हों और औरों को भी प्रेरित करें .