सोलन , सिरमौर और शिमला के करीबन चालीस किसानों को मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित सम्मानित
सोलन , सिरमौर और शिमला के करीबन चालीस किसानों को मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया । साईं एक्वा मशीन एंड बिल्डर्स सोलन द्वारा प्रगतिशील किसानों को मॉडर्न एग्रीकल्चर अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश की जानीमानी कृषि उपकरण बनाने वाली जॉर्ज मैंजो ग्रुप ऑफ़ कंपनी जिसका टर्न ओवर करीबन 650 करोड़ है द्वारा उन किसानों को चुना गया जो आधुनिक और नवीनतम तकनीक अपनाकर कृषि और बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। यह कार्यक्रम साईं एक्वा मशीन एंड बिल्डर्स के एम डी कार्तिक दत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस आयोजन में बागवानी विभाग की उप निदेशक डॉक्टर शिवाली ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई। वहीँ अरुण शर्मा, पीसी. कश्यप,संजीव ठाकुर , बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवाली ठाकुर ने अति उत्साहित किसानों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर साईं एक्वा मशीन एंड बिल्डर्स के एम डी कार्तिक दत्त शर्मा ने कहा कि सारे विश्व में कृषि क्षेत्र में तकनीकी को लेकर नए-नए आविष्कार हो रहे हैं ताकि कृषि का स्तर आज के युग में नई ऊंचाइयां छू पाए और हमें खुशी है कि हमारे किसान भाई इन आधुनिक और नवीनतम तकनीकी मशीनों का उपयोग कर अपने कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम हो पा रहे हैं उन्होंने बताया कि आज साईं एक्वा मशीन एंड बिल्डर्स सोलन द्वारा किसानों को सरहानीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह वह किसान है जो कृषि और बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित हो रहे है। उनकी उपलब्धियों और सफलताओं को देख कर सभी हैरान है और उनकी तरह सफलता की ऊंचाइयों पर जाना चाहते है। उन्ही सफल किसानों को आज सम्मानित कर उन्हें और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्तिक ने कहा कि वह पहले भी किसानों को सम्मानित कर चुके है और भविष्य में भी किसानों को सम्मानित करते रहेंगे। आज किसानों को नकद राशि भी प्रदान की गई और साथ में उन्हें सम्मानित भी किया गया।