कैलाश बौद्ध स्कूल में 35 वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

35th anniversary celebration was celebrated with great pomp in Kailash Buddhist School.

कैलाश बौद्ध स्कूल में 35 वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गा्म पंचायत प्रधान दिले राम, संत कुमार तमाड़, पूर्व,एन सी डी एस प्रधान,सी पी शर्मा, जितेन्द्र उपस्थित रहे। स्कूल प्रिंसिपल तीर्थ बहादुर ने अतिथियों का स्वागत खातक व टोपी पहना कर किया।
। प्रधान दिले राम ने छात्र व छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नेपाली नृत्य ने सब को मन्त्र-मुग्ध किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते विद्यालय के उत्थान के लिए यथासंभव सहायता की जाएगी।
बाइट। मुख्य अतिथि प्रधान दिले राम