स्क्रब टायफस से संक्रमित 35 वर्षीय महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई है। आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने बताया कि महिला सोलन जिला के अर्को की निवासी थी। महिला को बुखार के साथ कुछ दिमागी लक्षण भी थे। महिला का स्क्रब टायफस का टेस्ट 19 अगस्त को पॉजिटिव आया था तथा इन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया यह बुखार के साथ इनको परिवर्तित चेतना के लक्षण पिछले दो तीन दिनों से थे।
स्क्रब टाइफस बुखार के संक्रमण के कारण उन्हें पूरे शरीर में संक्रमण था और उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उक्त महिला की दुर्भाग्यवश मृत्यु 20 अगस्त को हुई। अभी तक 528 लोगों के टैस्ट किए गए है और 102 लोग अभी तक इससे संक्रमित हो चुके है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।