हिमाचल में भारी बारिश से 338 सड़के 4 NH बंद, अगस्त में झमाझम बरस रहे बादल

338 roads and 4 NH closed due to heavy rain in Himachal, heavy rain in August

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। अगस्त महीने में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण 338 सड़के 488 विद्युत ट्रांसफार्मर और 116 पानी की सकीमे बाधित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 18 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है। प्रदेश। में शिमला मंडी कांगड़ा में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। जबकि राज्य में अभी तक मानसून में 22 फ़ीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड हुई है।

विओ,,,मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम विज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान नंगल डैम में सबसे ज्यादा 115.0 मिलीमीटर बारिश हुई। कसौली में 87.0, ऊना में 86.0, नैनादेवी में 82.2, ओलिंडा में 79.0, बीबीएमबी में 73.0, नादौन में 72.5, पांवटा साहिब में 62.0, सुजानपुर टिहरा में 60.6 और धौलाकुआं में 56.5 मिलीमीटर बारिश हुई। उन्होंने बताया कि 12 और 13 अगस्त को प्रदेश के निचले मध्यवर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं 14 अगस्त से मानसून की गति बढ़ेगी और उसके बाद 18 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती हैं इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।