केंद्र सरकार की युवा आपदा मित्र स्कीम के तहत सोलन जिले में आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। एडीसी राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर साल बढ़ती आपदाओं को देखते हुए जिले में एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े 300 युवाओं को वालंटियर के रूप में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इन युवाओं को आपदा के समय त्वरित राहत, बचाव और सहयोग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब तक 200 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि हाल ही में शुरू हुए चौथे चरण में 70 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
एडीसी राहुल जैन ने बताया कि योजना के तहत सात दिनों का गहन प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें होमगार्ड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान फील्ड ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं, वहीं विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन से जुड़ा तकनीकी ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन वालंटियर्स को 10 हजार रुपये की सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे आपदा या दुर्घटना के दौरान खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की मदद कर सकेंगे। जिले का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है और शेष 10 से 12 युवाओं को अगले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे सोलन जिला आपदा के समय और अधिक सशक्त बन सकेगा।