समग्र शिक्षा के तहत 300 दिव्यांग बच्चों को घर पर किया जा रहा शिक्षित

समग्र शिक्षा के तहत मंडी जिला में 300 दिव्यांग बच्चों (Handicapped) को उनके घर पर शिक्षा दी जा रही है। यह जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित सहायक उपकरण वितरण कैंप के उपरांत दी। कैंप का आयोजन समग्र शिक्षा के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी में किया गया। कैंप में एसडीएम (SDM) सदर ओम कांत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने कैंप में जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में समग्र शिक्षा के तहत 1500 दिव्यांग बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 300 बच्चों को उनके घर द्वार पर शिक्षा दी जा रही है। इसके लिए विभाग की तरफ से स्पेशल एजुकेटर (special educator) तैनात किए गए हैं। इस कार्यक्रम में जिला मंडी के 25 ब्लॉकों के 380 बच्चों को सहायक उपकरण जिनमें व्हीलचेयर, (wheelchair) रोलेटर, (rollator) जूते, कोहनी की वैशाखी, सीपी चेयर, हियरिंग उपकरण वितरित किए गए।

जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज ने बताया कि सहायक उपकरणों से बच्चों के जीवन में तथा स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन उपकरणों को बांटने के लिए जिला में लिम्को कंपनी (Limco Company) के माध्यम से सर्वे किया गया था। उस सर्वे में जिस बच्चे के लिए जो उपकरण सही बैठता है, वही उसे आज कैंप के माध्यम से वितरित किया गया है।

इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक टेकचंद ठाकुर, डाइट फैकल्टी, डीएलएड प्रशिक्षु, दिव्यांग बच्चे तथा उनके साथ आए उनके अभिभावक मौजूद रहे।