30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट का भी उद्घाटन

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। इस मेगा शो से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वे अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे अयोध्या में रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम को 22 जनवरी के आयोजन का रिहर्सल के रूप में भी देखा जा रहा है।

Ayodya PM Modi Visit 30 dec
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे। वे यहां नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या स्टेशन के पुनर्विकास के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट के पास स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए सबसे पहले वहां पहुंचेंगे। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे। पीएम मोदी एक प्रकार से रोड शो करते हुए एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि पीएम मोदी के अयोध्या में स्वागत के लिए इंतजामों को दुरुस्त किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन के जरिए देश- दुनिया को बड़ा संदेश देंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम का रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा। यह एनएच- 27, धर्म पथ, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहे से होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन तक जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को पुख्ता बनाया जा रहा है। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए शनिवार को जिले के सीनियर अधिकारियों के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

श्रद्धालुओं को लेकर हो रही व्यवस्था

अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सीएम योगी भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं। हाई- एंड सेवाओं के लिए हम यहां से लखनऊ तक एक बैकअप प्लान रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को आ रहे हैं। अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को तैयार कर लिया गया है। पहले चरण के कार्य पूर्ण होने के बाद इनका उद्घाटन होने जा रहा है। अनुमान के मुताबिक, 22 जनवरी के बाद लगभग हर रोज 50 हजार अयोध्या आएंगे। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।

डीएम ने तैयारियों की दी जानकारी

अयोध्या डीएम नितीश कुमार ने कहा कि पीएम सबसे पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम रोड शो करते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे। वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम वापस लौटेंगे। वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। वह सुबह 11.20 बजे अयोध्या के नवनिर्मित हवाई अड्डे पर पहली उड़ान के उतरने के तुरंत बाद एक विशेष उड़ान से शहर में पहुंचेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां 30 दिसंबर तक रद्द कर दी गई हैं। पुलिस ने पीएम के रोड शो मार्ग के दोनों ओर और रेलवे स्टेशन के आसपास के घरों एवं दुकानों के मालिकों को नोटिस जारी किया है। उनके परिवार के सदस्यों और उनकी पहचान के बारे में जानकारी मांगी है।