कसौली उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां की 3 छात्राओं का चयन नेशनल के लिए हुआ

3 girl students of Zakiya Senior Secondary School, Chamian under Kasauli sub-division were selected for National.

कसौली उपमंडल के तहत आने वाले पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां की 3 छात्राओं का चयन नेशनल के लिए हुआ है।
जानकारी देते हुए चामियां स्कूल के प्रिंसिपल एस के शर्मा ने बताया कि हाल ही में बिलासपुर और हमीरपुर में योगा की राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें अंडर -14, अंडर- 17, अंडर- 19 कैटेगरी में उनके स्कूल की छात्राओं का योगा में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें 12वीं कक्षा की छात्रा निशिता, 9वीं कक्षा की आस्था, सिया ठाकुर नेशनल के लिए चयन हुआ है और यह उनके स्कूल के लिए गर्व की बात है इसका श्रेय उन्होंने बच्चों और डीपी सर मनीष को दिया है उनकी इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।