276 यात्रियों के साथ 4 दिन तक फ्रांस में रोका गया विमान आखिकार मुंबई पहुंचा

276 यात्रियों के साथ 4 दिन तक फ्रांस में रोका गया विमान आखिकार मुंबई पहुंचा

विमान

मानव तस्करी के संदेह के कारण फ्रांस में चार दिन से रोका गया चार्टर विमान 276 यात्रियों को लेकर मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस विमान में ज्यादातर भारतीय लोग थे.

चार्टर्ड एयरबस ए340 ने यूएई से निकारागुआ के लिए उड़ान भर रही थी, ईंधन भरने के दौरान प्लेन रुकी तो मानव तस्करी का संदेह पैदा हुआ. जिसके बाद दुबई से आने वाली 303 यात्रियों वाली चार्टर फ्लाइट को गुरुवार को पेरिस से 130 किलोमीटर पूरब में स्थित में वेट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था.

पेरिस के अभियोजकों का कहना है कि अधिकारियों को एक गुमनाम सूचना मिली कि विमान में बैठे कुछ यात्री “मानव तस्करी के शिकार” हो सकते हैं, ये जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट यहीं रोक दी गई.

प्लेन में सवार दो नाबालिगों सहित 25 लोग ने फ्रांस में शरण लेने की इच्छा जताई और फ्रांस में ही रह गए.

आगे की जांच के लिए दो संदिग्ध तस्कर को भी फ्रांस में रोक लिया गया है.

लीजेंड एयरलाइंस की उड़ान स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के मुंबई में उतरी.

इसमें सवार अधिकतर लोग यूएई में काम करने वाले भारतीय नागरिक थे. बताया जा रहा है कि एक तिहाई यात्री गुजरात से थे.

यह स्पष्ट नहीं है कि निकारागुआ जाने के बजाय फ्लाइट को मुंबई क्यों ले जाया गया.

ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार के अनुसार, लीजेंड एयरलाइंस चार विमानों वाली एक रोमानियाई चार्टर एयरलाइन है.