सोलन के उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओझघाट में जूनियर वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिसमें खिलाड़ी खेल भावना से खेल बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे है। इस टूर्नामेंट में कबड्डी , बैडमिंटन , खोखो , बॉलीवॉल , बास्केटबॉल के साथ साथ अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य पुनीत कौशल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उदेश्य खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारना है ताकि बाल्य उम्र में ही खिलाड़िओ की नीवं रखी जा सके। और वह भविष्य में और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें।
अधिक जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य पुनीत कौशल ने बताया कि उनके स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में ब्लॉक स्तर पर करीबन 23 स्कूल भाग ले रहे है। खंड स्तर के इस टूर्नामेंट में करीबन 270 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को इस टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा। जिसमें कर्नल संजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।