अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। 9 जुलाई, 1949 को स्थापना के बाद आज 45 लाख से अधिक सदस्यों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। यह बात एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कही।
आकाश नेगी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना अमृत महोत्सव वर्ष मनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशभर में अमृत महोत्सव समारोह आयोजित करने जा रही है। इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश भी 27 जुलाई को शिमला में प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अमृत महोत्सव समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट रहेंगे।
आकाश नेगी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के इस अमृत महोत्सव समारोह में प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।