देश मे सस्ती दवाईयों के लिए खोले जा रहे है 25 हजार जनोषधी केन्द्र – इंदु गोस्वामी

* कहा – केन्द्र के सहयोग से हिमाचल की हर विधानसभा मे बनाए जाएगें छोटे छोटे ऎयरबेज

* हिमाचल मे पर्यटन को बढावा देने के लिए केन्द्र सरकार उठा रही उचित कदम
*

देश मे 25 हजार जनोषधी केन्द्र खोले जा रहे है जंहा पर सस्ती दवाईयां उपलब्ध होंगी। इसी के साथ केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र मे छोटे छोटे ऎयरबेस का निर्माण करबाया जाएगा। इसी के साथ हिमाचल मे पर्यटन को बढावा देने के लिए केन्द्र सरकार उठा उचित कदम उठा रही है यह शव्द राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने विधानसभा फतेहपुर मे कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे । इस मौके पर उन्होंने संगठन को और मजबूत करने का आह्वान भी किया
आज फतेहपुर भाजपा द्वार निजी
पैलेस में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओं को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं और उनका समर्पण ही पार्टी को निरंतर नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है आज देश के 21राज्यों में भाजपा की सरकारें है और भाजपा देश की नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करें और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जिसका करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रही है आने वाले समय में देश सस्ती दवाइयों के 25हजार जनोषधी केंद्र खोलेगी।

* सुख्खू को राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी की सलाह ,गरंटियां बही देनी चाहिर जो पुरी हो सके

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने इस मौका पर कहा कि भाजपा बही गरंटियां देती है जो उसे पुरा कर सके आज उसका परिणाम ही है की केन्द्र मे पिछले ग्याहरा सालो से भाजपा सरकार है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू को सलाह दी है कि,गरंटियां बही देनी चाहिए जो पुरी हो सके । आज कांग्रेस के प्रदेश सरकार से कोई गरंटी पुरी नही हो रही है कांग्रेस ने हमेशा झूठे वायदे करती है प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसका ज्वलंत उदाहरण है प्रदेश की सुक्खू सरकार आजतक जनता के साथ कोई वायदा पूरा करने में नाकाम रही है। उल्टा हिमकिहर सहारा योजनाएं बंद करके गरीब लोगों के हितों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं और समाज के हर वर्ग को भाजपा से जोड़ें।”सम्मेलन में जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा तथा अन्य प्रकोष्ठों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आगामी चुनावी रणनीति, जनसंपर्क अभियान तथा संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई।