23 व 24 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आठ जिलों में अधिक बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बरसात का प्रभाव पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जानकारी दी गई है कि आगामी 23 और 24 तारीख को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि प्रदेश के आठ जिले इस दौरान सेंसिटिव रहेंगे। ऐसे में 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है।

प्रदेश के 8 जिले सिरमौर, शिमला, सोलन ,हमीरपुर ,कांगड़ा, चंबा ,बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

वहीं, प्रदेश के कुछ जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस दौरान फ्लैश फ्लड, बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है। लिहाजा, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।