चुनावी मतगणना के लिए सोलन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है यह दावा एडीसी सोलन अजय यादव ने किया। उन्होंने कहा कि मतगणना कल सही समय पर आरम्भ कर दी जाएगी जिसको लेकर कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे दी गई है। किसी भी तरह की कोताही न हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि सोलन के डिग्री कॉलेज में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में की जाएगी। वहीँ पोस्टल बैल्ट की गणना केवल शिमला में होगी।
अधिक जानकारी देते हुए एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि सोलन में कसौली , अर्की और सोलन में हुए मतों की गणना सोलन के डिग्री कॉलेज में की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 225 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिन्हें बदल बदल कर लगाया जा रहा है। वहीँ ईवीएम की मतगणना को थ्री लेयर सुरक्षा में चलेगी। जिसमें दो लेयर पर पुलिस और एक लेयर पर मिल्ट्री फ़ोर्स को तैनात किया गया है। वहीँ उन्होंने बताया कि मतगणना की तैयारी सुबह पांच बजे से हो जाएगी। वहीँ मतगणना का समय आठ बजे है और नौ बजे तक पहला रुझान आने की उम्मीद है।