रामपुर के समेज में बादल फटने से 22 लोग लापता, प्रशासन पहुंचा मौके पर 

22 people missing due to cloud burst in Rampur's Samej, administration reached the spot

रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में  समेज   खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक   वीरवार सुबह  तड़के बादल फटने की सूचना मिलते ही उपमंडल प्रशासन रामपुर, एनडीआरएफ , सीआईएसएफ, होमगार्ड्स व चिकित्सा दल घटना स्थल पर पहुंच गए है। उपमंडल अधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने कहा कि घटना की   सूचना के मुताबिक  बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 22 लोगों के लापता होने की जानकारी है । सड़क कई जगह  बंद होने के कारण उन्हें  दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ  घटना स्थल पर  पहुंचा जा रहा है।

उन्होंने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है। एंबुलेंस  सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि लापता लोगो की खोज की जा रही है और उन्हें बचाने कर हर संभव प्रयास किया जा रहा है।