हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की प्रदेश के क्षेत्रों में 22 नई शाखाएं शुरू होगी। जिनमें 265 जूनियर क्लर्क भर्ती किए जाएंगे। यह फैसला मंगलवार शाम बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम की अध्यक्षता में किया गया। फैसला युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैंक हमेशा अपने कर्मचारियों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाता आ रहा है। सेवा नियमों से जुड़े सभी मामलों में अविलंब निर्णय लेकर कर्मचारियों को लाभान्वित कर रहा है।
बैंक अपनी विभिन्न ग्राहक उन्नमुखी व्यावसायिक योजनाओं के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास में सार्थक भूमिका अदा कर रहा है। नई शाखाएं खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर ही बैंक सुविधा उपलब्ध होगी।