अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी न करने पर रेणुका जी इकाई मंडल ने जताया रोष
संगड़ाह, 01 जनवरी : गिरिपार क्षेत्र की 154 पंचायतों की 55 साल पुरानी अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग भारत सरकार द्वारा गत 4 अगस्त को पूरी किए जाने के बाद अब तक हिमाचल सरकार द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा रेणुका जी मंडल इकाई ने रोष जताया है।
रविवार को विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में इकाई के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने बैठक की अध्यक्षता में हाटी मुद्दे पर विशेष बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की मांग पूरी करने पर आभार जताया गया। मोर्चा महामंत्री रविदत्त शर्मा ने कहा कि बैठक में प्रदेश सरकार जानबूझकर 4 माह से हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जे संबंधी कानून को लागू न किए जाने व लटकाने की सियासत की निंदा की गई है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा आज प्रदेश सरकार के उस पत्र का भी जवाब दिया जा चुका है, जिसमें अनावश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया था। मोर्चा ने बयान में चेताया कि, यदि सुक्खू सरकार अब भी प्रमाण पत्र जारी नहीं करती तो गांव गांव में प्रदर्शन होंगे।