5 मार्च को दोसडका पुलिस लाइन ग्राउड में होगा कार्यक्रम
एनआईटी हेलीपेड में उतरने के बाद सीधा कार्यक्रम में जाएंगे नितिन गडकरी
शाम चार बजे पहुंचंगे केन्द्रीय मंत्री कार्यक्रम में।
कार्यक्रम के दौरान कई राष्ट्रीय राजमार्ग का करेंगे शिलान्यास व उदघाटन
हमीरपुर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के 5 मार्च को प्रस्तावित हमीरपुर दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चैंबद कर दी है। हमीरपुर एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि दोसडका स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंध किए गए है और हमीरपुर जिला को चार सैक्टरों में बांटा गया है। केन्द्रीय मंत्री के द्वारा शाम चार बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे और वहा पर मौजूद जनता को भी संबोधित करेंगे।एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम के दौरे कोलेकर हमीरपुर को चार सैक्टरों में बांटा गया हैऔर कार्यक्रम के दौरान दो सौ पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने बताया कि दोसडका पुलिस ग्राउंड में केन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की गई है।
वहीं दौरे के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर सोमवार को जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ;एनएचएआई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न स्थानीय परियोजनाओं के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।