केरल में फेयरफ्यूचर ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस. राज ने हाल ही में अपने लिए सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 खरीदी और इसके लिए बेहद खास नंबर प्लेट 7777 ऑक्शन में जीता, जिसकी कीमत 7.7 लाख रुपये पड़ी। इससे आपको अंदाजा हो रहा होगा कि लोग फैंसी नंबर प्लेट के लिए कितने पैसे चुकाते हैं।
7 लोगों ने ऑक्शन में लिया था हिस्सा
केरल के एर्नाकुलम जिले स्थित तेवारा के रहने वाले एस. राज ने बीएमडब्ल्यू आई7 खरीदने के बाद नंबर प्लेट के लिए एक ऐसा नंबर चुना, जिसपर सबकी नजर पड़े और लोग वाहवाही दे। ऐसे में जब उन्होंने 7777 नंबर चुना तो इसके लिए नीलामी आयोजित की गई और बेस अमाउंट रखा गया 50000 रुपये। नीलामी के दौरान इस नंबर प्लेट के लिए बोली लगती गई और आखिरकार 7.7 लाख रुपये देकर एस. राज ने यह नंबर अपने नाम किया। इस ऑक्शन में कुल 7 लोगों ने भाग लिया था। यह खास नंबर राज के लिए इस मायने में भी अहम है, क्योंकि बीएमडब्ल्यू आई7 उनकी 7वीं कार है।
बेहद खास इलेक्ट्रिक सेडान
आपको बता दें कि बीएमडब्लयू 7 सीरीज कारों की भारत में खूब बिक्री होती है। जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज की बंपर डिमांड को देखते हुए पिछले साल आई7 लॉन्च की। इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्स शोरूम प्राइस 2.03 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.50 करोड़ रुपये तक जाती है। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान देखने में काफी जबरदस्त है। इसमें नए अलॉय व्हील, फ्रंट ग्रिल पर‘i’ बैजिंग, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ी की कर्व्ड स्क्रीन, रियर सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए 31.3 इंच की रोलेबल 8K सिनेमा स्क्रीन और इन्फोटेनमेंट कंट्रोल करने के लिए 5.5 इंज की स्क्रीन रियर डोर पर दी गई है।
रेंज भी धांसू
बीएमडब्ल्यू आई7 में लेदर सीट्स, मेमरी और मसाज फंक्शन से लैस इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल सीट्स, मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत ढेरों खूबियां दी गई हैं। बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक सेडान को सिर्फ i7 xDrive 60 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं। यह इलेक्ट्रिक सेडान 544 पीएस की मैक्सिमम पावर और 745 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 101.7 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि 591 km से लेकर 625 km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें 195 kW DC फास्ट चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है।