सोशल मीडिया पर आए दिन फूड ब्लॉगर के वीडियोज वायरल होते हैं। कभी कोई फूड ब्लॉगर यूनिक दुकान की या फिर खाने का वीडियो पोस्ट करता है, तो कोई सबसे सस्ता खाना लेकर आता है। लेकिन इस बार एक फूड ब्लॉगर ने 5 रुपये वाली थाली का जो वीडियो पोस्ट किया ना, उसने पब्लिक को झटका दे दिया।
पर वीडियो के अंत में फूड ब्लॉगर भी दुकानदार की मार्केटिंग देखकर दंग रह गया। आखिर ऐसा उसने क्या किया… यह आप वीडियो में देख लीजिए। और हां, इससे आपको यह भी सिखने को मिलेगा कि कोई भी राय बनाने से पहले पूरे मुद्दे को जानना कितना जरूरी है।
- शॉपिंग- शॉपिंग- घरेलू उपकरणों पर क्लीयरेंस सेल – 80% तक की छूट पाएं।
5 रुपये की थाली अचानक ₹60 की हो गई
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स बार-बार पांच रुपये वाली थाली बोल रहा है। शख्स कहता भी है कि 5 रुपये वाली थाली लग रही है। इस थाली में शख्स सलाद, अचार, चाप मसाला, मटर पनीर, रोटी और सॉन्फ भी देता है। शख्स पूछता है कि आप इतना सस्ते में क्यों खिला रहे हो? इस पर शख्स बोलता है – बस लोगों का प्यार चाहिए।
लेकिन अंत में वह खुलासा करता है कि 5 रुपये पहले देना पड़ेगा आपको, फिर खाने के बाद 55 रुपये और देना होगा। कुल मिलाकर इस थाली की कीमत 60 रुपये है। शख्स झल्ला कर पूछता है कि ये क्या लॉजिक है कि पहले पांच देने हैं फिर 55 रुपये। इस पर शख्स कहता है कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि लोग आएं और हमारे पास खाना खाएं।
वायरल वीडियो ने दिमाग का धागा खोल दिया
5 रुपये सिर्फ तत्काल बुकिंग अमाउंट है भाई!
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @desimojito ने पोस्ट किया। इस पोस्ट को अब तक 2 लाख 85 हजार लाइक्स और तीन हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा – प्लेट की कॉस्ट ही 6 रुपये है। पांच रुपये में क्या ही खाना देगा। दूसरे ने लिखा – 5 रुपये बस तत्काल बुकिंग अमाउंट है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि 60 रुपये में भी यह थाली बुरी नहीं है। बहुत से लोग तो इसके 100 रुपये वसूलते हैं। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।