180तक बिक रहा कुल्लू का बीज का लहसुन 5000से 310पे पहुंचा टमाटर औंधे मुंह गिर गए सभी सब्जियों के दाम ,शहरवासियों ने ली राहत की सांस

हिमाचल में इस बार किसानों को शुरुआती दिनों में ही अपनी उपज के काफी अच्छे दाम मिले थे सोलन सब्जी मंडी में तो टमाटर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था शुरुआती दिनों में ही किसानों को टमाटर बीन और लहसुन के काफी अच्छे दाम मिले थे जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल चुके थे परंतु अब सभी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आ चुकी है तीन प्रतिदिन सब्जियों के दामों में गिरावट ही देखने को मिल रही है सब्जी मंडी सोलन में आज अगर टमाटर की बात करें तो टमाटर की बड़ी खेप नासिक से सोलन पहुंचना परतु अब दामों में भारी गिरावट आ गई है सब्जी मंडी सोलन में आज टमाटर310रुपए प्रति क्रेट तक ही बिक पाया ।

सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी नीटू का कहना है की आजकल अधिकतर सभी सब्जियों के दाम गिर चुके है बीते कुछ दिनों पहले जहां अदरक 200रुपए तक भी बिक गया था परंतु अब उसके दाम भी गिर कर 90पर आ गया है गोभी भी 30पे पहुंच चुकी है कुल्लू से आए बीज का लहसुन   70से 180 रुपए तक बिक रहा है व्यापारी नीटू का कहना है कि अभी आगे भी दामों में गिरावट ही देखने को मिल सकती है।