बड़सर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों ने किया था आवेदन, 5 आवेदनों को किया गया शॉर्ट लिस्ट , एक सप्ताह के भीतर होगी प्रत्याशी की घोषणा,

पांच आवेदनों को लेकर किया जा रहा सर्वेक्षण,
जयराम को दिया जवाब कहा हिमाचल की सुरक्षा है दुरुस्त लेकिन जयराम सरकार के समय कानून व्यवस्था थी चरमराई

हमीरपुर

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विश्राम गृह में सेरा में मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 18 लोगों ने आवेदन किया था। जिन में से पार्टी द्वारा 5 लोगों का नाम चिन्हित किया गया है। अब इन 5 नामों पर सर्वेक्षण पार्टी द्वारा करवाया जा रहा है। इसके बाद जल्दी ही अगले सप्ताह तक प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
बाइट– राजेश धर्माणी ( कैविनेट मंत्री)

कांग्रेस पार्टी में बड़सर में भाजपा के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है । लेकिन बिना किसी शर्त के आए तो अच्छा है।
बाइट– राजेश धर्माणी ( कैविनेट मंत्री)

वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है। लेकिन पूर्व सरकार के समय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी थी। उन्होंने कहा कि पालमपुर में हुई घटना पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है और कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बाइट– राजेश धर्मानी कैबिनेट मंत्री

वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर भी जमकर निशाना सदा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इंद्रद लखनपाल को पार्टी सहित सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर नवाजा गया था। लेकिन अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने बड़सर की जनता के साथ धोखा किया है। आने वाले चावन में इसका खामियाजा इंद्रदत्त लखनपाल को भुगतना पड़ेगा।