धर्मपुर में कराटे ग्रेडिंग में 16 खिलाड़ियों ने खूब बहाया पसीना

16 players sweated a lot in karate grading in Dharampur

समुराई कराटे शितोरियू इंडिया स्टाइल की ओर से धर्मपुर कराटे अकादमी में सालाना कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 16 बच्चों ने अलग-अलग रंगों की कराटे बेल्ट हासिल की। धर्मपुर अकादमी के कुल 40 खिलाड़ियों ने साल भर इस ग्रेडिंग को क्वालिफाई करने के लिए खूब पसीना बहाया। अंत में केवल 16 खिलाड़ियों ने ग्रेडिंग में सफलता हासिल की।यह परीक्षा समुराई कराटे शितोरियू इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट रेन्शी संजीव ठाकुर ने ली। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा। खिलाड़ियों ने साल भर की मेहनत को कुछ घण्टों में इस कदर पेश किया कि देखने वाले भी दंग रह गए। इस अवसर पर कोच अनिल सकलानी, विशाल ठाकुर, अक्षय ठाकुर व अब्बू मौजूद रहे।

ब्लैक बेल्ट रेन्शी संजीव ठाकुर ने कहा की कराटे व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में बढ़ोतरी करता है। इसके अभ्यास से शरीर एक्टिव रहता है। आत्मविश्वास के साथ लीडरशिप क्वालिटी बढ़ती है। किसी भी तरह की मुश्किल से निपटने में मदद करता है। आत्मरक्षा के लिए कराटे बेहद महत्वपूर्ण हथियार है। कोच विक्रांत ठाकुर ने बताया की ग्रेडिंग में सभी खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। कुछ खिलाड़ियों ने जहां कराटे की न्यूनतम तकनीकों को बेहद शानदार ढंग से प्रस्तुत किया तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की दक्षता फिजिकल फिटनेस में साफ नजर आई।