1500 रूपये देने वाली गारंटी भाजपा और कांग्रेस हुई आमने-सामने

 

हमीरपुर

कांग्रेस सरकार के बजट में महिलाओं को 1500 रूपये देने वाली गारंटी के पूरा न होने के चलते जहां विपक्ष ने बयानबाजी तेज कर दी है तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा गांरटियों को लेकर तरह तरह के तर्क दिए जा रहे है। हमीरपुर में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्री अनीता वर्मा ने भी बीजेपी के बयानों पर एतराज जताते हुए दस सालों से केन्द्र सरकार पर चुनावी गारटियों के पूरा न होने की बात कही है। वहीं भाजपा जिला महिला मोर्चा अर्चना चैहान ने बजट में दस गारटियों का सपना दिखाने की बात कहकर जनता से छल करने की बात कही है।

भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है जिन 10 गरंटीयो का झूठा सपना दिखाकर प्रदेश में सत्ता हासिल की उसमें से एक भी गारंटी का प्रावधान कांग्रेस के बजट में कोसों दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने प्रतिवर्ष 1लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के साथ बहुत छल किया है 1500-1500 रुपए प्रदेश की हर महिला को देने के बादे से कांग्रेस सरकार मुकर गई है मातृशक्ति के साथ जो अन्याऐ कांग्रेस सरकार ने किया है उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है ।

वहीं राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्री अनीता वर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी केन्द्र सरकार की दी गई गारटियेां को भूल गए है और अब मात्र एक साल में ही सारी गारटियों को पूरा होने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि 2024 में केन्द्र सरकार ने ही गारटियों की शुरूआत की थी लेकिन अभी तक 15 लाख रूपये हर खाते में, रोजगार हर साल , हर वर्ग को लाभ की बात केन्द्र सरकार ने दी थी। उन्होने कहा कि गारटियों को पूरा करने के लिए पांच साल का समय दिया गया है लेकिन विपक्ष बिना वजह से बयानबाजी कर रही है।

राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष

वहीं अनीता वर्मा ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार ने पहले भी चुनावों के समय किसानों के साथ धोखा किया था और फिर से किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को अनदेखा नही किया जाना चाहिए क्योंकि पूरा भारत किसानों पर भी निर्भर रहता है।