सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए शूलिनी गेट का निर्माण किया गया था जिसका कार्य स्वयं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा करवाया गया और स्वास्थ्य मंत्री ने ही शूलिनी गेट का लोकार्पण भी किया था । लगभग 9 लाख की लागत से बना शूलिनी गेट पर लगा फाइबर एक ही महीने में निकलने लगा है गेट के लोकार्पण से पहले गेट पर लगे फाइबर की15 साल की गारंटी दी गई थी परंतु फाइबर 1 महीने भी नहीं टिक पाया।
समजासेवी मुकेश गुप्ता का कहना है की यह सोलन शहर के लिए शर्मसार कर देने वाली बात है की 15दिन में ही फाइबर की प्लेट निकलने लगी है ।शूलिनी गेट के निर्माण कार्य में अच्छे किस्म के मैटीरियल का इस्तेमाल ना होने के चलते गेट 15दिन मे ही निकलने लगा है ।जिस अधिकारी ने इस गेट को अप्रूव किया है उन्हे इस बारे में जांच करनी चाहिए।