दिल्ली में 42डी नॉर्थ जोन शूटिंग में 14 वर्षीय सोमिल नेगी ने हिमाचल की टीम का किया प्रतिनिधित्व

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज (shooting range) नई दिल्ली (New Delhi) में राइफल स्मॉल बोर इवेंट (rifle small bore event) में 42डी नॉर्थ जोन शूटिंग (north zone shooting) चैंपियनशिप में 14 वर्षीय किन्नौर के मास्टर सोमिल नेगी ने हिमाचल प्रदेश शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया।

किन्नौर के मास्टर सोमिल नेगी

इस इवेंट में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली के 434 शूटरों ने भाग लिया था। कल्पा ब्लॉक (Kalpa Block) के बटुरी के रहने वाले मनीष कुमार के पुत्र मास्टर सोमिल नेगी ने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजीशन जूनियर (Rifle Prone Position Junior)  में 566/600 और नवंबर 2023 में होने वाली आगामी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। सोमिल नेगी हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र के निशानेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

सोमिल नेगी ने पहली बार विभिन्न राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में भाग लिया है। इतनी छोटी उम्र में सोमिल नेगी ने कुल 51 स्वर्ण (Gold) रजत (Silver) व कांस्य पदक (bronze medal) मेडल जीते है। मास्टर सोमिल नेगी ने बहुत कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने दो महीने पहले 50 मीटर राइफल सबसे कम उम्र के हिमाचली खिलाडी प्रोन पोजीशन इवेंट शुरू किया था।

सोमिल नेगी डीएवी न्यू शिमला (DAVNewShimla) में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। सोमिल नेगी इन्दरा गांधी (Indira Gandhi) खेल परिसर में कोच रविंदर प्रकाश से प्रशिक्षण ले रहे है। सोमिल नेगी के पिता मनीष नेगी किन्नौर में बागवान का कारोबार और माता पूनम नेगी गृहणी है। माता पूनम नेगी ने कहा कि उम्मीद है कि एक दिन हमारा  बेटा सोमिल नेगी ओलंपिक खेलों (olympic games) में भाग लेगा और राष्ट्र के नाम पर गोल्ड मेडल (gold medal) जीतेगा।