14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू में 108 बने अग्निवीर, पहले बैच की पासिंग आउट परेड…

हिमाचल के सुबाथू में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (14 Gorkha Training Centre Subathu) के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में शनिवार को एक प्रभावशाली पासिंग आउट परेड में 108 अग्निवीर पासआउट (AGNIVEER pass out) हुए। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना (AGNIPATH Scheme) के कार्यान्वयन पर 31 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पूरी होने पर यह पहला बैच पास आउट हो रहा है।

14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर आरएस राणा (Brigadier RS Rana) ने परेड की समीक्षा की। उन्होंने युवा सैनिकों को उनके प्रशिक्षण (Training) के सफल समापन और परेड के उत्कृष्ट स्तर के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रभावशाली सैन्य परेड के अलावा पाइप बैंड (Pipe Band), पीटी और खुखरी प्रदर्शन (Khukri display) भी आयोजित किया गया। उत्कृष्ट सैनिक तैयार करने की गौरवशाली परंपराओं को जीवित रखते हुए, 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र मौजूदा में देश के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक हैं।

बता दें कि अग्निवीरों की सत्यापन परेड जून महीने में आयोजित की गई थी। उन्होंने शनिवार को सुबाथू में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में आयोजित एक प्रभावशाली कार्यक्रम में शपथ ली। पास आउट हुए अग्निवीरों ने एक 1 जनवरी से शुरू हुआ 24 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा किया है।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

प्रशिक्षण में 10 सप्ताह तक बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण (MilitaryTraining) जैसे विभिन्न पहलू शामिल थे। इसके बाद उन्नत प्रशिक्षण में शारीरिक गतिविधियां, रणनीति, संचालन, फायरिंग, शारीरिक फिटनेस, खेल, रात्रि नेविगेशन, मानचित्र पढ़ना आदि शामिल थे। 5 अगस्त का दिन भारतीय सेना (Indian Army) के लिए एक और ऐतिहासिक दिन रहा। आज देश भर के 40 से अधिक केंद्रों पर प्रशिक्षित 20,000 से अधिक अग्निवीर रक्षा बलों में शामिल हुए हैं।