सोलन शहर से भरे गए 12 दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे 

सोलन शहर वासियों का स्वास्थ्य अच्छा हो और जो दवाइयां  वह खा रहे है वह खाने योग्य हो उसमें किसी भी तरह की मिलावट न हो। वह स्वास्थ्य वर्धक दवाइयां उन्हें फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान न पहुंचा सकें।  इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर दवाइयों  के सैंपल भरे जाते है यह जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर प्रीती शर्मा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि समय समय पर जिला सोलन में दवाइयां के सैंपल भरे जाते है।  अगर यह सैम्पल फेल पाए जाते है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई  जाती है।
अधिक जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर प्रीती शर्मा ने  ने बताया कि उनके द्वारा  सोलन नगर निगम के क्षेत्र से करीबन 12 दवाइयों के सैम्पल भरे गए है।  जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।  उन्होंने बताया कि अगर इनमें से कोई दवाई मानकों पर खरी नहीं पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अमल में लाइ जाएगी।  वहीँ उन्होंने बताया कि अगर दवाइया गलत पाई जाती है तो उसके बैच को बाज़ार से उठाने के निर्देश दिए जाते है साथ में कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाती यही।  बाइट ड्रग इंस्पेक्टर प्रीती शर्मा