नगर निगम सोलन में पिछले काफी समय से कोई विकास के कार्य नहीं हुए है यह आरोप भाजपा नेता लगाते रहे है। लेकिन अब नगर निगम सोलन में करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास होने जा रहे है। यह उद्घाटन लोकनिर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 19 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में करेंगे। यह जानकारी सोलन नगर निगम की कमिश्नर एकता कपटा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम सोलन द्वारा विकास के कार्यों में तेजी लाई जा रही है सोलन को को प्रदेश में आदर्श नगर निगम बनाना उनका लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए उनके द्वारा पहला कदम उठाया जा रहा है।
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता कपटा ने बताया कि 19 जनवरी को 12 उद्घाटन और 6 कार्यों के शिलान्यास किए जाएंगे। इस कार्यक्रम से शहर वासियों को संदेश मिलेगा कि नगर निगम ने कौन से कार्य किए है और कौन से कार्य भविष्य में वह करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और कर्नल धनीराम शांडिल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास इस कार्यक्रम में जनता को समर्पित किए जाएंगे।