गर्मी शुरु होते ही शराब के शौकीन बियर का आनंद लेना शुरु कर देते हैं. वैसे शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन तय मात्रा में इसका सेवन स्वास्थ के लिए लाभदायक भी होता है. बात की जाए बियरकी तो इसका अधिक सेवन आपको ब्लडप्रेशर का शिकार बना सकता है, लेकिन लिमिट में इसका सेवन वेट लॉस के साथ-साथ आंखो की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है.
बियरमें भी दो तरह की कैटेगरी आने लगी है. पहली Strong, और दूसरी Lite, स्ट्रांग बियरमें एल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा होती है. वहीं लाइट बियरमें एल्कोहल कम होता है. आज में हम उन बियर ब्रांड्स की बात करेंगे जो लाइट होती हैं, (Top best Light Beer Brands) यानि उनमें एल्कोहल कम पाया जाता है.
1. किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स | Kingfisher Ultra Max
किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स बियर एक प्रीमियम लेगर बियर है, जो यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड (UBL) द्वारा बनाई जाती है. इस बियर का अल्कोहल बाय वॉल्यूम (एबीवी) 4.5% है, और इसका रंग सुनहरा होता है. किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स बियर का स्वाद थोड़ा सा क्रिस्प होता है, और इसमें हॉप्स का भी एक अच्छा बैलेंस पाया जाता है.
2. बिरा 91 व्हाइट | Bira 91 White
बिरा 91व्हाइट बियर एक बेल्जियन-स्टाइल व्हीट बियर है, जो B9 बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जाती है. इस बियर का अल्कोहल बाय वॉल्यूम (एबीवी) 4.9% है. इसका रंग ढलढला सफेद होता है. बिरा व्हाइट 91 बियर में गेहूं, जौ, हॉप्स और धनिया का मिश्रण होता है, जो इसके फ्लेवर को लाइट, क्रिस्प और रिफ्रेशिंग बनाता है.
3. किंगफिशर स्ट्रॉर्म अल्ट्रा | Kingfisher Storm Ultra
किंगफिशर स्टॉर्म अल्ट्रा एक इंडियन लेगर बियर है, जो यूनाइटेड ब्रयूअरीज लिमिटेड द्वारा बनाई जाती है. इस बियर का अल्कोहल बाय वॉल्यूम (एबीवी) 4.5% होता है. इस बियर के फ्लेवर में स्लाइटली बिटर नोट्स भी होते हैं, जो इसका टेस्ट और भी दिलचस्प बनाते हैं.
4. ब्रुकलिन ब्रअरी डिफाइंट आइपीए | Brooklyn Brewery Defiant IPA
ब्रुकलिन ब्रुअरी डिफायंट आईपीए एक अमेरिकन आईपीए बियर है. यह बियर पाइनी, साइट्रसी और फ्लोरल फ्लेवर्स के साथ आती है और इसका अल्कोहल बाय वॉल्यूम (ABV) 7.2% है. ब्रुकलिन ब्रुअरी डिफायंट आईपीए एक हॉपी बियर है, जिसमें अमेरिकन हॉप्स का उपयोग किया जाता है. इस बियर के साथ साथ ड्राई हॉपिंग भी किया जाता है, जो इसकी हॉपी फ्लेवर्स को और भी बढ़ाता है.
5. सिम्बा एल्कोब्रू विटबियर | Simba Alcobrew Witbier
सिम्बा एल्कोब्रू विटबियर, सिम्बा ब्रूअरी की एक बेल्जियन-स्टाइल व्हीट बियर है. यह बियर धनिया और संतरे के छिलकों के साथ बनाई जाती है और इसका अल्कोहल बाय वॉल्यूम (ABV) 4.5% है. सिम्बा एल्कोब्रू विटबियर एक रिफ्रेशिंग और लाइट-बॉडी बियर है, जिसका फ्लेवर साइट्रसी और स्पाइसी नोट्स के साथ आता है.
6. गूज आइलैंड 312 अर्बन व्हीट एले | Goose Island 312 Urban Wheat Ale
गूस आइलैंड 312 अर्बन व्हीट एल एक लोकप्रिय अमेरिकी क्राफ्ट बियर है जो चिकागो, इलिनॉय, यूएसए से उत्पन्न हुआ है. यह बियर गेहूं के माल्ट से बनता है, और कोरिएंडर सीड और सिट्रस फ्लेवर के साथ ब्रूड किया जाता है. इसका ऑल्कोहॉल बाय वॉल्यूम (एबीवी) 4.2% है.
7. बड लाइट | Bud Light
बड लाइट बियर एक अमेरिकी बियर है जो एनहेज़र-बुश इनबेव कंपनी द्वारा बनाया जाता है. यह लाइट लेगर बियर है जो कम कैलोरी वाले बियरों की कैटेगरी में आता है. इसमें वाशिंगटन स्टेट में उत्पन्न किए जाने वाले अमेरिकी हॉप्स और मैल्ट का उपयोग किया जाता है.बड लाइट बियर का आल्कोहॉल बाय वॉल्यूम (एबीवी) मात्रा 4.2% होती है.
8. कोरोना लाइट | Corona Light
कोरोना लाइट बियर एक मेक्सिकन बियर है जो सबमरीने ब्रांड्स कंपनी द्वारा बनाई जाती है. इस बियर में कम कैलोरी और कम आल्कोहॉल होता है. इसकी शुरुआत मेक्सिको में हुई थी, लेकिन अब यह विश्वभर में लोकप्रिय हो गई है. कोरोना लाइट बियर का आल्कोहॉल बाय वॉल्यूम (एबीवी) मात्रा 4.1% होती है.
9. बडवाइजर सिलेक्ट 55 | Budweiser Select 55
बडवाइज़र सिलेक्ट 55 का नाम इसलिए, क्योंकि इसमें 12 औंस की बोतल में 55 कैलोरी होती हैं. यह बियर 4.3% एल्कोहॉल बाय वॉल्यूम होती है. इसकी रंग हल्की पीली होती है, और इसमें बिस्कुट और मल्ट के स्वाद के साथ सामान्य सा हॉप्स फ्लेवर होता है. इसे अमेरिकी बडवाइज़र ब्रांड कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
10. हेनकेन | Heineken
हेनेकन बियर नेदरलैंड्स में स्थित हैनेकन ब्र्यूयरी इंटरनेशनल ने बनाया गया एक प्रसिद्ध पेल्सनर बियर है. यह बियर गहरे जादू रंग की होती है, जिसमें सुगंधित होप और माल्ट के स्वाद होते हैं. इसमें अल्कोहॉल की मात्रा 5% होती है.
11. कार्ल्सबर्ग ऑल माल्ट प्रीमियम बियर | Carlsberg All Malt Premium Beer
Carlsberg All Malt Premium Beer एक पॉपुलर बियर है जो डेनमार्क से आता है. यह बियर अधिकतम संभव रूप से बार्ली के माल्ट से बनाई जाती है, जिससे इसकी खास टेस्ट आती है. इसकी लाल रंग और भारी सुगन्ध वाली खुशबू होती है. इस बियर का अल्कोहल कंटेंट लगभग 5% होता है.