108 को संचालित करने वाली मैड्सवान कंपनी ने अगर एक माह में नही किया व्यवस्थाओं में सुधार,तो होगा फिर से टेंडर: शांडिल

हिमाचल प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए नि:शुल्क चलने वाली 108 और 102 एम्बुलेंस में लगातार कमियों की शिकायत सामने आ रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन शिकायतों का कड़ा संज्ञान लिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने एंबुलेंस सेवा में किसी तरह की भी कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन और रख रखाव को लेकर हुई स्वास्थ्य विभाग ने अब मैड्सवान फाउंडेशन को एक महीने का नोटिस जारी कर दिया है अगर वह अपनी खामियों में सुधार नहीं करते है तो टेंडर में भी बदलाव कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता से शिकायतें मिली हैं कि कंपनी मानदंडों के अनुसार एम्बुलेंस नहीं चला रही है. यह भी देखा गया है कि एम्बुलेंस और संबंधित सेवाएं या तो क्रियाशील नहीं हैं या उनका रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है. डॉ. शांडिल ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा प्रदाता पर मरीजों को आवश्यक सेवाएं देने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में किसी भी प्रकार की चूक पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।