शहर के जसप्रीत पॉल ने साइकिलिंग (cycling) में एक और रिकॉर्ड बनाया है। इस बार जसप्रीत ने आराध्य देव कमरूनाग (Dev Kamrunag) के मंदिर तक का सफर साइकिल पर अकेले ही तय किया है। यह मंदिर 10 हजार फीट ( 10 thousand feet) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। हालांकि जसप्रीत पॉल इससे पहले भी इस मंदिर तक साइकिल से जा चुके हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने यह राइड अपने एक अन्य साथी अभिषेक के साथ नवंबर 2020 में की थी। जिस स्थान पर मंदिर मौजूद है वहां पर साइकिल के माध्यम से अकेले सफर तय करना अपने आप में बड़ी बात है।
जसप्रीत ने यह यात्रा बीते रविवार यानी 19 नवंबर को सुबह सवा 6 बजे मंडी शहर से शुरू की। पक्की सड़क पर सफर तय करने के बाद कच्ची सड़क और खड़े पहाड़ जैसी चुनौतियों को पार करते हुए जसप्रीत शाम 4 बजे देव कमरूनाग के दरबार पहुंचा। वे अपनी साइकिल को झील किनारे तक ले गए, जबकि यह स्थान सड़क से करीब 1 किमी दूर है। जसप्रीत ने मंडी से कमरुनाग और वापस मंडी आने तक 104 किमी का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने 10498 फीट का एलिवेशन गेन किया।
जसप्रीत ने बताया कि सड़क की हालत ठीक न होने के कारण उन्हें काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जो चैलेंज उन्होंने खुद से लिया था उसे पूरा करने की खुशी है। पेशे से फोटोग्राफर जसप्रीत पॉल ने लॉकडाउन
(lockdown) के दौरान साइकिलिंग शुरू की थी। उसके बाद इन्हें साइकिलिंग(cycling) का क्रेज कुछ ऐसा चढ़ा कि ये अभी तक पहाड़ों पर 21 हजार किमी की साइकिलिंग करते हुए 3 लाख 70 हजार मीटर एलिवेशन गेन कर चुके हैं।
जसप्रीत का मानना है कि जैसे यूरोपीय देशों में साइकिल को ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी जा रही है, उसी तरह से हमारे देश में भी इसे अधिक से अधिक तवज्जो दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में जो कार्य कर रही है उसमें साइकिल का भी अहम योगदान हो सकता है। यदि सरकार इसे बड़े स्तर पर प्रोमोट करे।
जसप्रीत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सोलो राइड के दौरान उनके जो वीडियो बनाए गए हैं और तस्वीरें ली गई हैं वह राहगीरों की मदद से ही संभव हो पाया है। रास्ते में जो लोग उन्हें मिलते गए वे उनकी मदद से अपने वीडियो बनाते गए। ताकि इस राइड को यादगार बनाया जा सके।