गत वर्ष 131 सैंपल में से 10 सैम्पल खाद्य पदार्थों के हुए फेल  की जा रही कार्रवाई : अरुण चौहान 

सोलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाज़ारों में खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए जाते है।   वह चाहते है कि किसी भी सूरत में शहर वासियो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो इस लिए विभाग द्वारा व्यापरिक संस्थानों पर रेड कर सैम्पल भरे जाते है।  त्योहारों के समय पर विभाग अपनी गतिविधियों और बढ़ा देता है। जिन व्यापारियों के सैम्पल फेल होते है  उन पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाती है। विभाग दोषियों पर जुर्माना भी कर सकता है और यहाँ तक की इस में जेल का प्रावधान भी रखा गया है।  यह जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने मीडिया को दी।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि गतवर्ष उनके द्वारा 131  सैम्पल लिए गए थे। जिसमें से 112 सैम्पल की रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है।  जिसमें से 10 सैम्पल फेल पाए गए है।  जिन पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  उन्होंने बताया क़ी बद्दी नालागढ़ अर्की दून और कसौली से सैम्पल उठाए गए थे।  अब नियमानुसार कार्य की जा रही है कई व्यवसायिओं को नोटिस दिया गया है जिसमें उनका जवाब अभी नहीं आया है।  जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *