1 करोड़ 70 लाख की स्वीपिंग मशीन से होंगी सोलन की सड़कें साफ, मेयर ने दिखाई स्विपिंग मशीन को हरि झंडी

शहर की सड़कों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम सोलन ने  शिमला से आई स्विपिंग मशीन ली थी जो कि पिछले लंबे अरसे से निगम में खड़ी थी और आज निगम की मेयर उषा शर्मा ने उसे हरी झंडी दिखाकर शहर की सड़कों पर दौड़ा दिया,,

बता दे की एक करोड़ 70 लाख की इस मशीन से अब शहर की सड़के साफ होगी और स्वच्छता बनाए रखने में निगम को कामयाबी मिलेगी हालांकि अभी इस मशीन से सिर्फ मॉल रोड को ही साफ किया जाएगा क्योंकि बाजारों की गलियां तंग होने के चलते इसका बाजार में जाना मुमकिन नहीं है

मेयर उषा शर्मा का कहना है कि सोमवार और वीरवार के दिन इस मशीन से सफाई की जाएगी और अन्य दिनों में कर्मचारी ही साफ सफाई करेंगे,,

अगर बात करें  तो आज चौथी बार में इस मशीन का लोकार्पण हुआ और इसे सड़कों पर दौड़ाया गया,, अब देखना यही होगा कि यह मशीन  शहर की चक्का चोंद को बरकरार रखने में कितनी कारगर सिद्ध होती है।