होटल कारोबारी निशांत शर्मा भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अंतरिम आदेश से पहले सुना जाएगा पक्ष
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
डीजीपी और होटल कारोबारी मामले में कारोबारी निशांत शर्मा भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। होटल कारोबारी निशांत शर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की है। ऐसे में निशांत शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अब संजय कुंडू को किसी भी तरह की राहत या अंतरिम आदेश से पहले निशांत का पक्ष सुना जाएगा। होटल कारोबारी निशांत को अंदेशा था कि संजय कुंडू हिमाचल हाई कोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।
हकीकत में ऐसा ही हुआ। तीन दिन पहले ही संजय कुंडू ने हिमाचल हाई कोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, वहीं हाई कोर्ट में गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी। जिसमें कंप्लायंस रिपोर्ट दी जाएगी। गौर हो कि हाई कोर्ट ने निशांत को धमकाने से जुड़े केस में 26 दिसंबर 2023 को डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को पद से हटाने के आदेश दिए थे। संजय कुंडू को मंगलवार को पद से हटा दिया गया, जबकि एसपी कांगड़ा को आज हटाया जा सकता है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस ज्योत्सना रेवाल दुआ की बैंच ने हिमाचल के सेक्रेटरी (होम) को निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इन दोनों अफसरों को उनके पदों से बदला जाना चाहिए।