हिमाचल सहित उत्तर भारत में गहरा सकता है पेट्रोल व डीज़ल का संकट, ये वजह आई सामने…

नववर्ष के आगमन ही हिमाचल सहित उत्तर भारत में पेट्रोल व डीज़ल (petrol and diesel) संकट गहरा सकता है। रविवार को नालागढ़ के एचपी डिपो से टैंकर्स की फिलिंग न होने का समाचार मिला है, जबकि इंडियन आयल (IO) के ऊना डिपो से शनिवार को ही आपूर्ति बंद हो गई थी। यही हालत बीपीसीएल (BPCL) के लाडलु (मोहाली) डिपो की भी बताई गई है। ये स्थिति ट्रक चालकों की हड़ताल की वजह से पैदा हुई है।

पंप ऑपरेटर्स का कहना है कि सप्लाई शुरू न होने ही सूरत में अगले 24 घंटे के भीतर पंप ड्राई हो सकते हैं। चूंकि, ऊना डिपो की हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश हो गई है, लिहाजा इंडियन आयल (Indian Oil) के पंप सोमवार सुबह तक ड्राई हो सकते हैं।

दरअसल, ट्रक चालक केंद्रीय कानून का विरोध कर रहे हैं। इसमें केंद्रीय सरकार ने हिट एंड रन के मामले में 10 साल की सजा व सात लाख के जुर्माने का विरोध किया जा रहा है।

एमीबीएम न्यूज़ नेटवर्क द्वारा जुटाई गई जानकारी मुताबिक आईओसीएल (IOCL) के ऊना डिपो से पीक सीजन में रोजाना औसतन 300 टैंकर भेजे जाते समय ऑफ सीजन की वजह से 180 से 200 औसत है।

डिपो के सीनियर प्रबंधक आरएस चौहान ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि चालकों हड़ताल रविवार को दूसरे दिन प्रवेश कर गई है। उनका कहना था कि दो दिन से पंपों पर डीज़ल व पेट्रोल की सप्प्लाई नहीं हो रही है। उधर, नालागढ़ के एचपी डिपो के संजय कुमार व सुखवीर कुंडू ने फ़ोन रिसीव नहीं किया।