हिमाचल में “बाइक रेहड़ी” पलटने से दंपति की मौत, चार बच्चों सहित 9 घायल

हिमाचल के ऊना जनपद में हरोली थाना के तहत पालकवाह में “बाइक रेहड़ी” पलटने से दंपति की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित 9 प्रवासी घायल हुए हैं।  तीन को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर किया गया है। जबकि छह का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है।

मृतकों की पहचान रमेश पुत्र धनपत व उसकी पत्नी ओमवती निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने  शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार निवासी यूपी हाल रिहायश लालसिंगी ऊना शुक्रवार को रोजाना की तरह  पारिवारिक सदस्यों के साथ बाइक के साथ रेहड़ी जोड़कर खेती के कार्य में गया हुआ था।  इस दौरान प्रवासी मजदूरों के बच्चे भी साथ रहे।

रात्रि को वापस लालसिंगी लौटते समय में पालकवाह के समीप “बाइक रेहड़ी” अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में ओमवती पत्नी रमेश निवासी यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार बच्चों सहित 9 प्रवासी घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से ओमवती के पति रमेश चंद, बेटा अजय, खुशी पुत्री दीनदयाल व वनीता पत्नी राजेंद्र निवासी यूपी को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। जबकि शेष छह का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी रहा।

पीजीआई ले जाते समय रमेश चंद की मौत हो गई। पुलिस ने रमेश चंद व उसकी पत्नी ओम वती का शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।