प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन प्रवक्ता के 3334 पद रिक्त चल रहे हैं। यह जानकारी राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेश महासचिव विजय हीर ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विषय फिजिक्स के 142, केमिस्ट्री के 161, बायोलॉजी के 81, गणित के 165, इतिहास के 262, अंग्रेजी के 250,हिंदी के 283,राजनीति विज्ञान के 315, अर्थशास्त्र के 120,भूगोल के 40, संस्कृत के 60, समाजशास्त्र के 18,संगीत के 25, गृह विज्ञान के 4, कॉमर्स के 423, आईपी विषय के 985 पद रिक्त पड़े हैं।
आईपी विषय में केवल सीधी भर्ती की जाती है जबकि इस विषय के लिए भी पदोन्नति का प्रावधान होना चाहिए। इस तरह कुल 3334 रिक्त पद उपलब्ध हैं जिसमें से अगर आईपी यानी कंप्यूटर शिक्षा विषय को कुल पदों से निकाल दिया जाए तो 2349 पद भर्ती और पदोन्नति में रिक्त चल रहे हैं। इनमें से आधे पद यानि 1,175 पद टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति से भरे जा सकते हैं।
हीर ने बताया कि प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 585 प्रवक्ता पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें हिंदी विषय में 117, इतिहास में 115 और राजनीति शास्त्र में 102 पद ,अंग्रेजी के 63, अर्थशास्त्र के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स विषय के 47 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के बाद भी प्रवक्ता कैडर में 2,749 पद रिक्त रह जाएंगे। ऐसे में टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति के लिए चार माह से लंबित 600 टीजीटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी करनी चाहिए ताकि शिक्षक और शिक्षार्थी हितों की रक्षा की जा सके। हीर ने बताया कि संघ इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलेगा ताकि प्रमोशन लिस्ट शीघ्र जारी करने हेतु उचित कदम उठाए जा सकें।
बैकलॉग पर भी ध्यान दे सरकार
प्रवक्ता वर्ग में अंग्रेजी विषय के 10 पद एसटी, हिंदी विषय के 2 पद एसटी,अर्थशास्त्र में 20 पद एसटी, गणित में 11 पद एसटी,फिजिक्स में 15 पद एसटी, संस्कृत में 25 पद सामान्य वर्ग,7 एससी, 8 एसटी, समाजशास्त्र में 1 एसटी, कॉमर्स में 80 सामान्य वर्ग,25 एससी, 23 एसटी,7 एसएपी, भूगोल में 24 सामान्य वर्ग, 7 एससी,2 एसटी और गणित में 11 सामान्य वर्ग, 2 एससी व 1 एसटी वर्ग के पद बैकलॉग में हैं। यह सारा बैकलॉग प्रमोशन से क्लीयर करने की मांग भी संघ ने प्रदेश सरकार से उठाई है।